About us

मैजेस्टिक इंडिया सोलर में आपका स्वागत है। हम पिछले एक दशक से भी अधिक समय से सफलतापूर्वक सोलर के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद से आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के साथ मिलकर छोटे घरेलू होम लाइट सिस्टम्स से सोलर के क्षेत्र में प्रवेश करने से लेकर फर्रुखाबाद जिले का पहला ऑन ग्रिड पावर प्लांट लगाने तक हमारा सफर बहुत ही रोचक रहा है.

अपने सफर में हमने ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर, शहरी क्षेत्र, घरों से लेकर फैक्ट्रियों, कोल्ड स्टोरों आदि को सोलर सॉल्यूशन उपलब्ध कराए हैं. पिछले कुछ वर्षों से सोलर आटा चक्की पर भी मैजेस्टिक इंडिया ने उल्लेखनीय कार्य किया है. हमारे द्वारा फर्रुखाबाद, हरदोई, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, शाहजहांपुर आदि जनपदों में कई सोलर आटा चक्की की स्थापना का कार्य किया गया है.

इसी के साथ सोलर के बारे में लोगों को जागरूक करने, सोलर से संबंधित सरकारी, गैर सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने, सोलर संबंधित तकनीकी सहायता प्रदान करने, और आम जनता को सोलर की नई तकनीकी की जानकारी देने के उद्देश्य से इंटरनेट पर हमारा यह ब्लॉग बेहद लोकप्रिय है.

हमारे इस ब्लॉग पर प्रतिदिन 20 से 40000 लोग अपनी जिज्ञासाओं को शांत करने के लिए आते हैं, हमारी पूरी कोशिश रहती है कि लोगों को उनके प्रश्नों का उचित उत्तर मिले.

हमारे साथ वर्तमान में सोशल मीडिया के माध्यम से 200000 से अधिक लोग सीधे जुड़े हुए हैं, वही हमारी वेबसाइट पर गूगल सर्च के माध्यम से भी लाखों लोग सोलर से संबंधित जानकारी लेने के लिए आते हैं.

हमारी वेबसाइट पर पूरे देश से सोलर से संबंधित इंक्वायरी भी जनरेट होती हैं, इन इंक्वायरी को हम अपने साथ जुड़े हुए सोलर वेंडरों के साथ शेयर करते हैं ताकि लोगों को उनके शहर में ही सोलर संबंधित सेवाएं मिल सके.

ऐसे में यदि आप एक वेंडर हैं और आपको सोलर का कार्य करने का अनुभव है तो अपना पंजीकरण हमारे साथ अवश्य कराएं. इसी के साथ यदि आपको सोलर के विषय में कुछ जानकारी है और आप अपने ज्ञान को हम लोगों के साथ बांटना चाहते हैं तो हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका हार्दिक स्वागत है. सोलर संबंधित किसी भी विषय पर आप अपने आर्टिकल और वीडियो हमें प्रेषित कर सकते हैं हम आपके नाम सहित आर्टिकल्स और वीडियो को मैजेस्टिक इंडिया पर प्रकाशित करेंगे.

Post a Comment